मेरठ. दिल्ली हरिद्वार हाईव पर बुधवार तड़के बदमाशों और पुलिस में फायरिंग हो गई। लूट की सूचना पर सीओ दौराला फोर्स के साथ बदमाशों की घेराबंदी करने पहुंचे थे। जहां कंट्रोल रूम पर सूचना फ्लैश हुई कि बदमाश साधारणपुर गांव में किसान को बंधक बनाकर पशु लूटकर गाड़ी से फरार हो गये। जिसके बाद इंचौली और दौराला थाना पुलिस ने घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस से घिरता देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी।
एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 04.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि गांव साधारणपुर से एक व्यक्ति को बांधकर तीन भैंसे बदमाशो द्वारा लूट कर ले जा रहे हैं। सूचना पर थाना दौराला पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गई। सीओ दौराला अभिषेक पटेल भी मौके पर पहुंचे।
बदमाशों को सिवाया टोल प्लाजा के निकट पुलिस द्वारा घेर लिया गया है बदमाशों द्वारा जान पुलिस जीप पर फायरिंग की गयी। पुलिस ने फायरिंग की तो तीनों बदमाश पिकअप गाड़ी को छोड़कर जंगल में भाग निकले। जहां जीशान अैर खलील के पैर में गोली लगी है। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने बताया कि इस गैंग का सरगना मुजफ्फरनगर का जीशान है। जो अपने साथियों के साथ मुजफ्फरनगर और मेरठ में पशुओं की लूट और चोरी करता है। उसके बाद पशुओं को बेच देता है। गांवों में दिन में रेकी की जाती रात में पशुओं की चोरी कर उन्हें गाड़ी में ले जाया जाता। या तो किसान को बंधक बनाकर डाल देते या फिर गोली मारने की धमकी देते। इस गिरोह पर दस से अधिक मुकदमे हैं। पुलिस ने एक मैक्स गाड़ी, दो भैंस, एक भैंसा और तीन तमंचे व सात कारतूस बरामद किए हैं।
1. जीशान पुत्र सोफिन ग्राम भानवाड़ा थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर।
2. खलील पुत्र आसी गांव खरदौनी थाना इंचौली जिला मेरठ।
3. अजीम पुत्र शमी खान निवासी हरथला थाना सिविल लाइन मुरादाबाद ।