मुजफ्फरनगर। जिले में नशे के सौदागरों के बडे गिरोह का खुलासा हुआ है। एंटी नारकोटिस टास्क फोर्स ने जिले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.20 करोड रुपये की चरस बरामद की है। यह चरस उत्तराखंड से जिले के एक गांव में लाई जा रही थी। नशे के सौदागरों के इस गिरोह का मास्टरमाइंट एक डॉक्टर निकला।

सीओ बुढ़ाना हिमांशु गौरव ने बताया कि एंटी नारकोटिस टास्क फोर्स यूनिट के सीओ राजेश कुमार की टीम के साथ थाना शाहपुर पुलिस ने भौराकलां निवासी आकाश कुमार, बुढ़ाना क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन नगर निवासी सुमित राठी और परासौली निवासी राधेश्याम को शाहपुर कस्बे के मंसूरपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया।

उनके पास से लगभग एक करोड़ बीस लाख कीमत की दस किलो पहाड़ी चरस बरामद की गई। तीनों ने बताया कि परासौली गांव निवासी डॉक्टर कपिल उत्तराखंड के जनपद चमौली के कस्बा नंद प्रयाग में बालाजी डेंटल के नाम से 12 साल से दुकान चल रहा है।

आकाश की साली ममता की परासौली में शादी हुई है। वहां आने-जाने के दौरान डॉक्टर कपिल, आकाश व राधे श्याम की जान पहचान हो गई थी। डॉक्टर कपिल अपनी दुकान की आड़ में पहाड़ी चरस बेचने का धंधा करता है। कपिल से ही यह चरस लेकर आए थे।

शाहपुर थाने में तीनों गिरफ्तार व उनके साथी डॉक्टर कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बरामद चरस परसौली गांव में डॉक्टर कपिल के पहचान वाले व्यक्ति को देनी थी। गिरफ्तार तीनों आरोपी मारुति कार में सवार थे। उनसे कार, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद हुआ है। तीनों आरोपियों का चालान किया जाएगा।