मुज़फ्फरनगर। लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
कचहरी में सभा का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने रामविलास पासवान की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की क्यू। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राधेश पप्पू ने कहा कि दलितों के मसीहा रामविलास पासवान के प्रयास से ही संसद में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई थी और उन्हीं के प्रयास से डॉक्टर अंबेडकर को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर योगेश कुमार, सुखबीर सिंह, डॉक्टर विनोद कुमार, लोकेश कुमार एड. ,संजय कुमार एड., एड. अतुल पाल, सत्यपाल सिंह, पंकज गुर्जर, भानु ठाकुर, अमित कुमार एड., भानु प्रताप, प्रभात कुमार, होरे पाल, प्रमोद कुमार, दिलावर सिंह आदि प्रमुख उपस्थित रहे।