मुजफ्फरनगर। शहर के सुजडू गांव निवासी दो युवाओं ने वीर शहीदों और स्वतंत्र सेनानियों के सम्मान में 26 हजार किमी की तिरंगा यात्रा शुरु की। यात्रा जम्मू कश्मीर, गुजरात, कन्याकुमारी से होकर अरुणाचल प्रदेश से वापस जिले में समाप्त होगी। दोनों युवकों का कलक्ट्रेट में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
सुजडू गांव निवासी मोहम्मद उस्मान और मोहम्मद वाजिद ने देश के वीर शहीदों और स्वतंत्र सेनानियों के सम्मान में मंगलवार को अपनी तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। कलक्ट्रेट में पारदर्शी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रुपेश चंद्र विश्वकर्मा व उनके कार्यकर्ताओं ने दोनों देशभक्त युवकों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उस्मान ने बताया कि मुजफ्फरनगर से सहारनपुर होते हुए जम्मू कश्मीर, गुजरात, कन्याकुमारी और अरुणाचल प्रदेश से होकर वापस मुजफ्फरनगर लौटेंगे। इस दौरान महेश शर्मा, एहसान अंसारी, फुरकान, शाहनवाज, अफजाल, सरफराज, अब्बास, नदीम, वसीम, आजम, बाबू मलिक, इंतजार, साहिल मौजूद रहे।