बहादुरगढ़। कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे पर बुधवार देर रात छह युवकों ने पिस्तौल के बल पर चालक को बंधक बनाकर उसका ट्राला, 6200 रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। तावडू टोल पर चालक को फें क दिया। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई तो बदमाश ट्राले को

पलवल से होडल रोड पर एक ढाबे पर खड़ा करके फरार हो गए। उसका जीपीएस सिस्टम उखाड़ दिया गया लेकिन उसमें लगे दूसरे जीपीएस से पुलिस ने इसे बरामद कर घटना का केस दर्ज कर लिया है।

यूपी के जिला मुजफ्फरनगर के गांव सादपुर निवासी बाबर सिंह उर्फ बबलू ने बताया कि वह बहादुरगढ़ की एचपीआर कार्गो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तीन साल से ट्राला चलाता है। वह रोजाना ट्राले में लदे सामान को दिल्ली से खाली करके करनाल से चावल लादकर निकला था।

बहादुरगढ़ से केएमपी के आसौदा टोल को क्रास करके वह ट्राले को साइड में खड़ा करके उसमें ही खाना बनाने लगा। इसी दौरान चार युवक खिड़की खोलकर केबिन में घुस गए। उनमें से एक ने उसपर पिस्तौल तान दी। उसे गाड़ी में सीट के नीचे गिरा दिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इनमें से एक युवक ट्राला चलाने लगा और बाकी तीन युवकों ने उसका पर्स और मोबाइल फोन छीन लिया।

पर्स में 6200 रुपये थे। कुछ दूर चलने के बाद उसे ट्रक से उतारकर जबरदस्ती कार में बैठा लिया। कार में पहले से ही दो युवक और थे। जब वे केएमपी पर बादली से निकलकर तावडू के टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो उन्होंने कार से धक्का देकर उसे बाहर फेंक दिया और ट्राला लेकर फरार हो गए। कुछ दूर पैदल चलकर उसने वीरवार सुबह करीब चार बजे अपने मालिक अनिल कादियान को फोन किया।

अनिल ने बताया कि उसने तुरंत इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई। ट्राला में दो जीपीएस लगे हुए थे। लोकेशन ट्रैस करने लगे तो पता चला कि युवकों ने जीपीएस को उखाड़ दिया है। ऐसे में एक और जीपीएस उसमें लगा था। दूसरे से लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि ट्राला पलवल से होडल रोड पर खड़ा है।

पुलिस यहां पर पहुंची तो ट्राला एक ढाबे पर खड़ा था। ढाबा संचालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ युवक थोड़ी देर बाद इसे ले जाने के लिए यहां खड़ा करके गए थे। आसौदा थाना पुलिस ने ट्राले को बरामद कर लिया और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।