मुजफ्फरनगर। बीमारी से परेशान होकर रुड़की की रहने वाली मां-बेटी ने गंगनहर में कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली। शव की तलाश कर रहे परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर मां बेटी के शव की तलाश कराएं जान की गुहार लगाई है। बताया गया है कि घटना के बाद से ही परिजन दोनों की तलाश में गंगनहर पर डेरा डाले हुए है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को रुड़की के श्यामनगर गली निवासी प्रदीप कुमार पुत्र श्यामलाल ने खतौली कोतवाली पहुंच कर बताया कि उसकी पत्नी उषा व बेटी दीपिका कई वर्षो से बीमारी से जूझ रही थी। कई जगहों पर उपचार कराने के बाद भी ठीक नही हो रही थी। जिसके चलते मां-बेटी दोनों 18 अगस्त को घर से निकल गई।
शाम तक घर न पहुंचने पर तलाश शुरू की। गंगनहर पर पहुंचने पर पता चला कि एक महिला व युवती ने गंगनहर मे कूदी है। दोनों के जान देने की खबर से परिजनो में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी।
दोनो की मौत की खबर से जो लोग उनके जिंदा की तलाश कर रहे थे वो उनके शव की तलाश में गंगनहर पर डटे हुए है। 12 दिन बीत जाने के बाद भी दोनों के शवों का आज तक पता नहीं चल पाया है। पीडित ने खतौली पुलिस से मां-बेटी के शवों की तलाश में मदद की गुहार लगाई है।