(Get Rid Of White Hair)
40 की उम्र के बाद बालों का सफेद होना एकदम नेचुरल है. लेकिन उससे पहले बालों का सफेद होना आपको परेशान कर सकता है. काले बालों के बीच से झांकते कुछ सफेद बाल आपकी उलझन का कारण हो सकते हैं. अब आपको इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. कुछ टिप्स अपनाकर आप भी सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं…
मेहंदी और कॉफी पेस्ट
मेहंदी आपके बालों को नेचुरली कंडीशन करने के साथ ही कलर भी करती है. कॉफी में मौजूद कैफीन आपके बालों को घना और ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा. उबले हुए पानी में एक चम्मच कॉफी मिलाकर छोड़ दें. इसके ठंडा होने के बाद इसमें मेहंदी का पाउडर मिक्स कर दें. एक घंटे के बाद इसमें ऑयल मिलाएं और बालों पर अच्छी तरह से लगा लें. इसे लगाने के एक घंटे बाद बालों को धो लें.
आंवले का करें इस्तेमाल
आंवले को अपनी रूटीन डाइट में शामिल करने के अलावा इसे मेंहदी के साथ घोलकर अपने बालों की कंडीशनिंग करें. आप आंवले को बारीक काटकर गर्म नारियल के तेल में मिलाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आंवले का इस्तेमाल आपके सफेद बालों को छूमंतर कर सकता है.
काली मिर्च भी हो सकती है कारगर
सफेद बालों से निजात दिलाने में काली मिर्च भी आपके लिए कारगर साबित हो सकती है. काली मिर्च के कुछ दानों को पानी में अच्छे से उबाल लें और फिर इस पानी को बाल धोने के बाद अपने सिर पर डालें. हालांकि इस नुस्खे का असर दिखने में थोड़ा ज्यादा वक्त लग सकता है लेकिन ये काफी प्रभावी है.
एलोवेरा करेगा कमाल
एलोवेरा के कई सारे फायदे होते हैं. इन फायदों में बालों को झड़ने से रोकना और सफेद बाल बंद हो जाना भी शामिल है. एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट बना लें और फिर इसे अपने बालों पर लगाएं. इन नेचुरल तरीकों को अपनाकर आप केमिकल्स वाली हानिकारक डाई से बच सकते हैं.
सफेद बालों पर चलेगा दही का जादू
दही सफेद बालों को जड़ से खत्म करने के लिए बहुत अच्छा घरेलू नुस्खा है. दही और हिना को समान मात्रा में मिलाकर इस मिक्सचर को अपने बालों में लगाएं और इसका जादुई असर देखें. इस ट्रिक को आप एक हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने से ही फर्क महसूस करने लगेंगे.