बिजनौर जनपद के स्योहारा में नूरपुर रोड स्थित ग्राम सरकड़ी की नहर की पुलिया के पास बाइक व ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार निकुल (22) पुत्र हरिराज की मौत हो गई। निकुल किसी कार्य से अपनी एक रिस्तेदारी में ग्राम टांडा जा रहा था।

मृतक निकुल के भाई राहुल ने बताया कि आगामी 30 जनवरी को निकुल का लग्न रिस्ता व छह फरवरी को शादी होनी थी। निकुल की शादी नूरपुर के गांव चांगीपुर पुरेनी से तय हो चुकी थी। निकुल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं शादी की सभी खुशियां गम में तब्दील हो गईं।

थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया।