मुजफ्फरनगर। तीन दिन पूर्व गोली मारने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया गया है। छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुरा गांव निवासी सुनील कुमार विगत 17 जनवरी की सांय जब अपनी ससुराल ऊंचागांव देवबंद से बाइक पर सवार होकर पुरकाजी आ रहा था, तो जहीरपुर गांव के पास जंगल में उसे कुछ लोगों ने कंधे में गोली मार घायल कर दिया था। घायल के पुत्र वीरेन्द्र ने थाना पुरकाजी में जोनू व शुभम पुत्रगण जगत सिंह, प्रवीण व परविन्द्र पुत्रगण ओमकार, महक सिंह पुत्र कवंरपाल सभी निवासीगण गांव बरूकी थाना भोपा के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया है। विवेचना एसएसआई गजेन्द्र सिंह को सौंपी गई है। उधर कई ग्रामीणों ने थाने पहुंच उक्त प्रकरण में फर्जी नामजदगी का आरोप लगाकर कोतवाल से निस्पक्ष कार्यवाही की मांग रखी।