मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा मार्ग पर पीनना बाइपास पर शुक्रवार दोपहर हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार ट्रक से छू गया। इससे ट्रक में आग लग गई। अग्निशमन टीम ने पहुंच कर आग को बुझाया।

पंजाब के तरनतारण निवासी अमनदीप सिंह ट्रक में हरियाणा के पानीपत से रद्दी लेकर भोपा रोड स्थित सिल्वर टाउन पेपर मिल आया था। ट्रक को खाली कर लौटते समय गांव पीनना बाइपास मोड़ पर नीचे लटके हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार ट्रक से छू गया। इससे ट्रक की लकड़ी की बाडी में आग लग गई। यह देखकर राहगीरों ने ट्रक चालक को सूचना दी तो वह ट्रक से कूद गया।

राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। तब पुलिस और अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मचारियों ने जब तक आग को बुझाया तब तक ट्रक काफी जल चुका था। इस दौरान मार्ग पर अन्य वाहन भी रुक गए थे। शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि जले ट्रक को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे खड़ा कराया गया हैं। अग्निशमन अधिकारी आरके यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची विभागीय टीम ने आग को बुझाया था।