मुजफ्फरनगर।    रविवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर ट्रांसपोर्टनगर चौकी के पास गन्ने से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने से गन्ना हाईवे पर फैल गया। मुजफ्फरनगर से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन ट्रक पलटने के कारण रुक रुक कर चले। हाईवे पर कुछ ही देर में एक तरफ मार्ग पर दूर तक जाम लग गया। सूचना मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन जाम नहीं खुलने पर क्रेन मंगाकर पलटे ट्रक को सीधा करा कर हाईवे किनारे खड़ा कराया गया और सड़क पर फैले गन्ने को भी हटवाया गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जा सका। जाम से बचने के लिए छोटे वाहन हाईवे पर बने कट से रांग साइड से भी निकले। कुछ देर के लिए दूसरी तरफ भी जाम के हालात बन गए थे। लगभग दो घंटे तक हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। एसपी यातायात कुलदीप सिंह ने कहा कि क्रेन की मदद से ट्रक को हटवा कर यातायात चालू कराया गया।