मुजफ्फरनगर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में गन्ने से भरा ट्रक पलटने से उसके नीचे दबकर एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद उत्तेजित लोगों ने जमकर हंगामा किया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव बसी कलां निवासी 36 वर्षीय जनेश्वर पुत्र प्रकाश गांव में ही देवताओं के पूजन के लिए गया था। रविवार सांय के समय जब वह वापस लौट रहा था बसीकलां में भट्टे के निकट गन्नों से भरा ओवरलोड ट्रक पलट गया।

जिसके नीचे बदने से जनरेश्वर की मौत हो गई। ट्रक चालक मौका देखकर फरार हो गया। गांव में जैसे ही हादसे की जानकारी हुई तो जनेश्वर के स्वजन मौके की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते गांव निवासी सैंकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए।

दो लोडर और जेसीबी मशीन लगाकर ट्रक के नीचे दबे शव को बाहर निकाला गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक के स्वजन को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिलाए जाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया।

ग्रामीणों ने मांग उठाई कि सड़क के गन्ने से भरे ओवरलोड वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाए। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर आनंद देव मिश्रा ने हंगामा कर रहे लोगो को समझाया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को ट्रक के नीचे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों और स्वजन को अधिकारियों ने उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपित ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।