मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने एक बडी सफलता अर्जित करते हुए बडे वाहनों को चोरी कर उनके फर्जी कागज तैयार कर बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच शातिरों को दबोचने के साथ उनके कब्जे करीब नौ वाहन बरामद किए हैं। बरामद वाहनों की कीमत करीब तीन करोड रुपये बताई गई है। इन नौ वाहनों में छह ट्रक, एक मिनी ट्रक, एक बोलेरो, एक पिकअप और एक कार शामिल है।
एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि नई मंडी पुलिस ने पंजाब व राजस्थान से वाहनों की चोरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर, बेचने वाले 04 अन्तर्राजीय शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से कीमत करीब 03 करोड़ रुपये के 6 ट्रक, 2 कार, 1 छोटा हाथी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि थाना नई मंडी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ट्रान्सपोर्ट नगर में राजू होटल के पास से चार शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें शहजाद पुत्र शद्दीक निवासी मौहल्ला हिजडो वाली गली कस्बा व थाना खतौली, भूपेन्द्र शर्मा उर्फ अजय कुमार पुत्र ललित प्रसाद शर्मा निवासी पंडया मौहल्ला बाडी विजयनगर थाना विजयनगर जनपद अजमेर राजस्थान, नजाकत पुत्र शौकत अली निवासी मौहल्ला बनियोवाला ग्राम जसोई थाना तितावी तथा इन्तजार पुत्र रहीश निवासी मैन रोड दधेडू थाना चरथावल तथा देवेंद्र शर्मा निवासी मौहल्ला दयाल पुरम खतौली शामिल हैं।
उनके कब्जे से बरामद वाहनों में टाटा ट्रक 10 टायरा, तीन टाटा ट्रक 12 टायरा, दो टाटा ट्रक, एक कार बुलेरो पिकअप, एक कार सेवरलेट सेलोन एक टाटा छोटा हाथी तथा दो नीले डिब्बों में 36 पंच नाजायज, दो रेती, चार रेगमाल, एक छोटी हथौडी, एक बडी हथौडी, ग्राईन्डर तथा एक आरसी बरामद की है। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि ये लोग पंजाब, राजस्थान व अन्य राज्यों से वाहनों को चोरी करके उनके इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर गोदकर धोखाधडी करके फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर उन्हें लोगों को अच्छे दामों पर बेचकर काफी मुनाफा कमाते रहे हैं। कोतवाली प्रभारी अनिल कप्परवान के नेतृत्व में पुलिस टीम की इस सफलता पर एसएसपी अभिषेक यादव ने सराहना की है।