मुजफ्फरनगर।(खतौली)कार सवार युवकों ने सोमवार की देर रात मोहल्ला काजियान चौक पर बीच सड़क पर तलवार रख कर हंगामा किया। जाग होने पर युवक भाग गए। कुछ ही देर में मोहल्ले में भीड़ जमा हो गई और कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया।पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो युवकों की पहचान हो गई। पुलिस घर पहुंची, लेकिन आरोपी नहीं मिले।

मोहल्लेवासियों के मुताबिक सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे काजियान चौक में कार से पहुंचे चार युवकों ने सड़क के बीच में तलवार रख दी। चेतावनी दी कि जिस किसी में दम हो वह तलवार उठाकर दिखाएं। काफी देर तक युवक हंगामा कर रहे। शोर सुनकर लोग आए तो युवक कार लेकर भाग गए। कुछ ही देर में काजियान चौक पर भीड़ एकत्र हो गई। मामले की जानकारी पर कस्बा प्रभारी गजेंद्र सिंह तथा पमनावली चौकी प्रभारी मांगेराम कर्दम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। लोगों ने चारों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो युवकों की पहचान हो गई।

इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि कार सवार युवक घर पर नहीं मिले। उनके परिजनों ने बताया कि युवकों के भूड़ क्षेत्र में दुकान करने वाले एक कबाड़ी पर रुपये थे। कबाड़ी ने काजियान चौक पर आकर रुपये लेने की बात कही थी। शराब के नशे में युवकों ने वहां हंगामा किया। फिलहाल मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।