नई दिल्ली. हल्दी इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करती है. इस तरह से दूध पीने से सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार जैसी बीमारियां दूर रहती हैं. सर्दियों के दिनों में रोज रात में हल्दी वाला दूध पीकर बीमारियों से बच सकते हैं.

तनाव दूर करने के लिए नींद जरूरी है. रात के वक्त हल्दी मिलाकर दूध पीने से स्ट्रेस दूर होता है. ये शरीर की तकलीफ दूर कर देता है, जिससे अच्छी नींद आती है.

हल्दी वाला दूध स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इस तरह से दूध पीने से कील मुहांसे दूर हो जाते हैं. स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में हल्दी वाला दूध फायदेमंद हैं.

दूध में हल्दी डालकर पीना पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद है. दूध को पचाना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन हल्दी मिलाकर दूध पीने से पाचन से जुड़ी परेशानियां नहीं होती हैं.

वजन कम करने के लिए हल्दी वाला दूध पीना फायदेमंद होता है. इसमें करक्यूमिन मौजूद होता है, जो वजन घटाने में मदद करता है. हल्दी वाला दूध भूख को कंट्रोल करने का काम भी करता है.