मुजफ्फरनगर। एक प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दो जुड़वाँ नवजात शिशुओं की मौत हो गई ,बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल संचालक पर गंभीर आरोप लगते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
मीरापुर क्षेत्र में दर्जनों अवैध अस्पताल चल रहे है,अस्पताल संचालको ने दूर दराज के प्रशिक्षित डॉक्टरों के बोर्ड लगाकर उनके स्थान पर झोलाछाप डॉक्टर अस्पतालों में बैठा रखा है जिस कारण इन अस्पतालों में आय दिन किसी न किसी की मौत हो जाती है,क़स्बे में स्टेट बैंक के समीप ज़की नर्सिंग होम के नाम से संचालित अस्पताल में बीती रात कैथोड़ा निवासी आरिफ ने अपनी पत्नी रूबी को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था आरोप है की अस्पताल संचालक ने मेरठ के प्रशिक्षित डॉक्टर से उसकी डिलीवरी कराना तय किया था तथा शुक्रवार की सुबह 8 बजे डिलीवरी होनी थी,आरोप है की इस दौरान अस्पताल स्टाफ ने बिना किसी प्रशिक्षित चिकित्स्क के किसी झोलाछाप डॉक्टर से डिलीवरी कराई जिस कारण डिलीवरी के दौरान रूबी के पेट में पल रहे दोनों जुड़वाँ नवजात शिशुओं की मौत हो गई ,बच्चों की मौत होते ही अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया,जिस पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया,मृत बच्चो के पिता आरिफ का आरोप कि अस्पताल संचालक ने मेरठ के प्रशिक्षित चिकित्स्क से डिलीवरी कराने की बात तय करके झोलाछाप से करायी डिलीवरी, व्ही कुछ सफेदपोश मामले को निपटाने में जुट गए थे ,मामले की जब सीएमओ साहब से जानकारी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया,मामले पर सीएचसी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया की उन्हें अभी जानकारी मिली है टीम भेजकर जाँच करा रहे हैं।