मुज़फ्फरनगर। थाना भोपा क्षेत्र के गांव रहकड़ा निवासी सुरेश ने थाने पर दी तहरीर में बताया था कि बीते दो मई की रात को गांव से ही उसकी ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गयी थी, जिसमें भूसा भरा हुआ था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर ट्राली की तलाश शुरू कर दी थी रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस भोकरहेडी में सीकरी तिराहे पर चेकिंग चलाये हुए थी की तभी एक ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा एक आरोपी फरार हो गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सोनी व विनीत निवासी बुच्चा बस्ती थाना पुरकाजी बताया तथा एक आरोपी फरार हो गया फरार आरोपी का नाम अनिल निवासी पचैण्डा कलां बताया गया।पुलिस ने आरोपियों से एक तमंचा व एक चाकू बरामद किया है।