मुजफ्फरनगर. पुलिस ने शुक्रवार को जड़ौदा के पास से चोरी की गई लाइसेंसी पिस्टल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

शुक्रवार को राजेंद्र पुत्र पाले राम निवासी दीप नगर नेहरू कॉलोनी देहरादून, उत्तराखंड ने मंसूरपुर थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया था कि वह दिल्ली से अपने घर देहरादून जा रहा था। जड़ौदा बस स्टैंड के पास कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए बस से उतर गया था। कोल्ड ड्रिंक की दुकान के पास दो व्यक्ति जो कूड़ा बीनने वाले लग रहे थे। वहां घूम रहे थे। इसी दौरान उन्होंने उसके बैग को चोरी कर लिया। जिसमें उसकी लाइसेंसी पिस्टल तथा 100 कारतूस थे।

मंसूरपुर थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने शनिवार को नेशनल हाईवे पर डीएवी स्कूल के पास से मनोज पुत्र रामभूल गांव मुलहेड़ा थाना सरधना, जिला मेरठ तथा विक्की पुत्र रामप्रसाद गांव मोतीझील थाना स्वरूप नगर, कानपुर को चोरी की गई पिस्टल तथा 100 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि चोरी की गई पिस्टल की कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए तथा कारतूसों कीमत 25 हजार है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।