मुजफ्फरनगर। भाेपा पूर्व प्रधान मैनपाल के घर फायरिंग करने के मुख्य आरोपी गोलू उर्फ रोबिन और साजिश के आरोपी अभिशांत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा है।

गांव सिकंदरपुर के पूर्व प्रधान मैनपाल के घर पर एक पखवाड़ा पहले रात में फायरिंग की गई थी। इस मामले में पूर्व प्रधान ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि गांव के ही बंगाल, राजकुमार, अभिशांत के उकसाने पर रोबिन उर्फ गोलू, अक्षय, आयुष और तीन अज्ञात युवकों ने उनके घर पर फायरिंग की थी। अब तक नामजद आरोपियों में से बंगाल, आयुष, जेल जा चुके है, जबकि गोलू उर्फ रोबिन, अभिशांत आदि फरार चल रहे थे।

थाना प्रभारी राजीव शर्माके मुताबिक गोलू और अभिशांत कोर्ट में हाजिर हो गए है। दोनों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा है। दोनों को रिमांड पर पूछताछ की जाएगी।
उधर, पीड़ित पूर्व प्रधान मैनपाल का कहना है कि आरोपी एक-एक कर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर रहे है। पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पा रही हैं। मुख्य आरोपी को अगर पुलिस गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करती तो अन्य तीन गोली चलाने वाले बदमाशों की भी जानकारी हो जाती।