मुजफ्फरनगर। खेत, समाधि व ट्यूबवेल पर एससी वर्ग के लोगों के आने पर प्रतिबंध की मुनादी कराना कुख्यात गैंगस्टर रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख विक्की त्यागी के पिता राजबीर को महंगा पड़ गया। पुलिस ने राजबीर व उसके कहने पर मुनादी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सोमवार को चरथावल थाना क्षेत्र के गांव पावटी निवासी गैंगस्टर रहे विक्की त्यागी के पिता राजबीर सिंह ने एससी वर्ग के लोगों से किसी बात पर नाराज होकर गांव के कुंवरपाल उर्फ काला से मुनादी कराई कि यदि एससी वर्ग के लोग उसके खेत, ट्यूबवेल व समाधि स्थल पर घुसे तो उन पर पांच हजार का जुर्माना व पचास जूते मारने की सजा दी जाएगी। इस फरमान की वीडियो सोशल साइट पर वायरल होने से हड़कंप मच गया था। वीडियो वायरल को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई थी।

मंगलवार को एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली और आरोपी राजबीर सिंह व मुनादी करने वाले कंवरपाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बोध ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी राजबीर सिंह को बीमारी के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालांकि बाद में उसका उपचार दिलाकर उसे हवालात में बंद कर दिया गया। इसके बाद उसका चालान कर जेल भेज दिया गया। राजबीर सिंह का पुत्र विक्की त्यागी कुख्यात गैंगस्टर रहा है। कोर्ट कक्ष में ही उसकी पूर्व में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजबीर सिंह ने अपने पिता की समाधि अपने खेत में ही बनवा रखी है।