बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो सांड़ों की लड़ाई से इलाके में हड़कंप मचा गया. कोतवाली सदर क्षेत्र के रजी चौक पर दो सांड़ों की लड़ाई हो गई, जिसमें दोनों तरफ रोड जाम हो गया. दोनों सांड़ लड़ते हुए हरिराम की समोसे और जलेबी की दुकान की तरफ आ गये और दुकान को तहस-नहस कर दिया तथा बाइक स्कूटी कई गाड़ियों को तोड़ दिया. रजी चौक पर आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. इस हंगामेदार वाकये का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर खड़े राहगीर गुत्थम-गुत्था कर रहे सांड़ों को डंडा मारकर अलग करने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन बिगड़ैल पशु पर किसी की नहीं चल रही. फिलहाल दो सांड़ों की लड़ाई में दुकानदार और स्कूटी और बाइक मालिकों का हजारोंका नुकसान हुआ है. वहीं इस दौरान रजी चौक पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

सांड़ की लड़ाई से ट्रैफिक जाम
सांड़ों की लड़ाई के दौरान रजी चौक और आसपास के इलाके का ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो गया. वाहन चालकों के अलावा पैदल आने-जाने वाले लोग भी सड़क छोड़कर खड़े हो गए. काफी देर तक चली सांड़ों की लड़ाई से सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई.

यूपी में आवारा पशु बड़ी समस्या
बता दें कि उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए योगी सरकार ने अब सड़क पर बेसहारा घूमने वाले सांड़ों की नसबंदी अभियान चलाने की योजना तैयार की है. इस संबंध में बड़े स्तर पर अभियान चलाने की तैयारी है. प्रदेश के सभी जिलों में सड़क पर घूमने वाले सांडों की गिनती की जिम्‍मेदारी प्रमुख सचिव (पशुपालन) को सौंपी गई है. दरअसल, एक अध्ययन के अनुसार सड़क पर घूम रहे सांड़ और गायों से जन्म ले रहे बछड़े-बछिया से नस्ल में गिरावट आ रही है और गोवंश की संख्या भी बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. इस स्थिति से जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.