मुजफ्फरनगर। पुरकाजी बाईपास पर हरियाणा के फरीदाबाद डिपो की रोडवेज बस की साइड लगने से उत्तराखंड के हरिद्वार डिपो की रोडवेज बस गड्ढे में गिर गई। किसी भी सवारियों को कोई चोट नहीं आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बसों को कब्जे में ले लिया।

उत्तराखंड के हरिद्वार डिपो की रोडवेज बस का चालक शामली निवासी राकेंद्र कुमार और परिचालक मंगलौर निवासी सिमोन मंगलवार सवेरे सात बजे करीब 50 यात्रियों को लेकर हरिद्वार से दिल्ली के लिए चले थे। करीब नौ बजे यह बस पुरकाजी बाईपास पर गांव फलौदा कट के पास पहुंची। इसी दौरान पीछे से आ रही हरियाणा परिवहन निगम के फरीदाबाद डिपो की रोडवेज बस की साइड लगने से उनकी बस डिवाइडर पर चढ़कर एक बिजली के पोल और पेड़ से टकरा गई। साथ ही पास के ही गड्ढे में जा घुसी। बस के यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला।

प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि सभी सवारियां सुरक्षित हैं। पुलिस ने हरिद्वार डिपो के चालक की तहरीर पर फरीदाबाद डिपो के बस के चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों बसों को कब्जे में ले लिया गया है।