मुजफ्फरनगर। शहर से सटे गांव पीनना में आज सुबह एक बस ओर बैट्री रिक्शा के बीच हुई जबरदस्त भिडंत में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में घायल दो लोगां का हाल-चाल जानने केंद्रीय मंत्री तथा मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान मेरठ मेडिकल पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह मेरठ बाईपास के नजदीक पीनना गांव में बैटरी रिक्शा और बस के टकरा गई। दुर्घटना में चार लोग जख्मी हुए, जिसमें दो व्यक्ति गांव गढ़ी देशराज से अभिषेक कश्यप एवं मुरादपुरा से युनुस पठान की दुखद मौत हो गई।

मांडी गांव से जयकुमार और संजीव कुमार को घायल अवस्था में घटना स्थल से इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। खबर की सूचना पाते हीं मुजफ्फरनगर के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान मेरठ मेडिकल कॉलेज पहुंचे तथा दोनों घायलों से हाल-चाल जाना तथा सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं डॉक्टर से बातचीत कर उपयुक्त इलाज की व्यवस्था समय पर किए जाने के निर्देश दिए।