मुजफ्फरनगर, पुरकाजी। पुलिस ने थाने पर दर्ज हुए रंगदारी के एक मुकदमे में वांछित चल रहे दो किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने शुक्रवार को आरा मशीन संचालकों से रंगदारी मांगने के आरोपी दोनों किसान नेताओं को लक्सर रोड से गिरफ्तार कर उनकी कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कार को सीज कर आरोपियों का डॉक्टरी परीक्षण कराकर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि कस्बे के साजिद, सलमान मलिक, मुजाहिद, इरफान, इनाम और आबाद आदि आरा मशीन संचालकों ने सात मार्च को थाने पहुंचकर पुलिस को किसान नेता शमशाद अहमद व असलम शेख पर दो हजार रुपये प्रति आरा मशीन रंगदारी मांगने व विरोध करने पर झूठी शिकायत करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने आरा मशीन संचालक इरफान की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध रंगदारी मांगने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलने पर अगले दिन आरोपी नेताओं ने अपने दर्जनों साथियों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस पर फर्जी मुकदमा लिखने का आरोप लगाकर थाने पर हंगामा किया था।