मुजफ्फर नगर। शहर से दो युवतियों का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवतियों की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले आरोपी सलमान व उसके भाई कल्लू ने बहला फुसलाकर उसकी बेटी का अपहरण कर लिया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर युवती के बरामद के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

इसके अलावा शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव पलड़ा निवासी एक युवक ने बताया कि उसकी बहन नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुलसीनगर में रिश्तेदारी में आयी थी। आरोपी सचिन निवासी माजरा थाना शाहपुर उसकी बहन का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।