मुजफ्फरनगर। हरिद्वार में स्कूटी सवार दो युवतियों को कुचलकर फरार होने वाली बस को पुलिस ने रुड़की से बरामद किया है। चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
हरिद्वार में शुक्रवार रात मुजफ्फरनगर डिपो की एक बस ने स्कूटी सवार दो युवतियों को कुचल दिया था दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद बस चालक ने रुड़की की ओर बस दौड़ा दी थी। हरिद्वार पुलिस ने वायरलेस पर बस रुड़की की ओर फरार होने की सूचना दी थी।
बताया जा रहा है कि बस चालक ने रुड़की के पास बस में सवार सभी यात्रियों को उतार दिया था। इसके बाद चालक ने बस को रुड़की में प्रवेश कराया। वहां पुलिस की घेराबंदी देख चालक और परिचालक मिलिट्री चौक के पास बस को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया और कोतवाली के बाहर खड़ा करा दिया।
कोतवाली प्रभारी देवेद्र सिंह चौहान ने बताया कि बस चालक और परिचालक की बस नंबर के आधार पर मुजफ्फरनगर डिपो के अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है।