बागपत| बागपत जनपद के बड़ौत में नगर के आई म्यूजिका मल्टीप्लेक्स में बॉलीवुड फिल्म गदर-2 के एक शो के दौरान दर्शकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इससे फिल्म देखने आए अन्य दशकों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, मारपीट का यह वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मिनट के इस वीडियो में दर्शकों का एक गुट दूसरे गुट के दो-तीन युवकों की लात-घूंसों से जमकर पिटाई करता नजर आ रहा है। इस दौरान फिल्म देखने आए दर्शकों में भी अफरा-तफरी मच गई।

वहीं, मौके पर मौजूद किसी दर्शक ने घटना का वीडियाे बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस संबंध में मल्टीप्लेक्स के मैनेजर सुधाकर ने बताया कि गदर-2 फिल्म के पहले ही दिन शनिवार को कुछ युवक शराब के नशे में धुत होकर फिल्म का शो देखने चले आए और अंदर हंगामा करने लगे।

दूसरे दर्शकों ने पहले उन्हे शांत रहने को कहा, मगर जब वह नहीं माने तो मारपीट शुरू हो गई। हालांकि जब तक मल्टीप्लेक्स के गार्ड अंदर पहुंचे, तब तक मामला शांत हो चुका था। उधर, इस मामले में कोतवाली में भी कोई तहरीर नहीं दी गई।