मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में खतौली क्षेत्र के गांव गालिबपुर में दीवाली की बधाई मांगने को लेकर मंगलामुखी के दो गुट भिड़ गए। दोनों गुटों में खूनी संघर्ष हुआ। एक गुट के सदस्यों ने दूसरे गुट के मंगलामुखी को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। मंगलामुखी के साथ मारपीट करते एक गुट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

दीवाली के मौके पर मंगलामुखी लोगों से बधाई मांग रहे हैं। जगह बधाई मांगते मंगलामुखी के गुट देखे जा सकते हैं। गुरुवार को मंगलामुखी की पिटाई करते एक गुट का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक गुट के सदस्य मंगलामुखी को फर्जी बताते हुए मारपीट कर रहा है। उसके साथ गाली-गलौज की जा रही है। वीडियो खतौली क्षेत्र के गांव गालिबपुर में बुधवार का बताया जा रहा है। इस मामले में ढाक चौक खतौली निवासी आरती ने पुलिस को बताया कि वह गांव में बधाई मांग रही थी। तभी उसे पता चला कि नकली मंगलामुखी अबरार अपने साथियों के साथ गांव गालिबपुर पहुंच गया। बताया कि वह भी उधर पहुंचे तो अबरार भागने लगा। उसने कार का पीछा किया तो कार को पुलिस चौकी पमनावली पर रोका गया। आरती के अनुसार अबरार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है।