मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में सिटी सैंटर के समीप छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गयी। सरेआम सड़क पर मारपीट होने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब दोनों गुटों के छात्र मौके से फरार हो गए। छात्रों के बीच मारपीट का मामला सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।
सिटी सैंटर के पास सोमवार को छात्रों के दो गुटों में अचानक मारपीट हो गयी। दोनों गुटों के छात्रों ने एक दूसरे पर बेल्टों से वार करने शुरु कर दिए। सरेआम सड़क पर छात्रों के बीच मारपीट होने से सड़क पर अफरातफरी मच गयी। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों गुटों के छात्र मौके से फरार हो गए।