मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना इलाके के जनकपुरी में छात्रों के दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले। पथराव किए जाने का वीडियो वायरल भी हुआ। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कई लोगों को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई शुरू की।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में छात्रों के गुट आपस में मारपीट कर रहे हैं। दोनों तरफ से लाठी-डंडे, बेल्ट और पथराव किया जा रहा है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले की छानबीन की। जिसके बाद उजैब निवासी जनकपुरी द्वारा दी गई शिकायत पर दूसरे पक्ष उज्ज्वल समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस ने इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया था, मगर जब वीडियो में देखा गया तो उनमें से किसी की पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना बुधवार की बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।