मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर तो बुजुर्ग की मौत बाइक की टक्कर लगने से हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है।
थाना चरथावल क्षेत्र के गांव लुहारी खुर्द निवासी बिनारसी दास (63) दंत चिकित्सक थे। वह मंगलवार सुबह साइकिल से सलेमपुर आ रहे थे। रास्ते में एक बाइक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
इसके अलावा थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रेशू विहार फाटक से पहले एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सिविल लाइन पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की। सफलता न मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की आयु लगभग 32 वर्ष हैं।