मुज़फ्फरनगर। मोरना -शुक्रताल मार्ग पर शव यात्रा में बाइक सवारों को ट्रेक्टर ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। एम्बुलेन्स द्वारा घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया गंभीर हालत के चलते घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव ककराला निवासी इद्रपाल की सोमवार की शाम हृदय गति रुकने से मोत हो गई थी। शव को अन्तिम संस्कार के लिए शुक्रताल श्मशान घाट पर ले जाया जा रहा था। शव यात्रा में शामिल गाँव के ही जिनेश 40 वर्ष व कपिल 45 वर्ष बाइक द्वारा जैसे ही शुक्रताल मार्ग पर स्थित बैंकट हॉल के पास पहुंचे तो शुक्रताल की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी बाइक सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिरने से घायल हो गए सूचना पर पहुँची एंबुलेंस द्वारा घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है ट्रैक्टर और बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया है।