मुज़फ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के कासमपुर भूम्मा मार्ग पर मुठभेड़ में दो बदमाश गहराबाग खालापार मुजफ्फरनगर निवासी दस हजार के इनामी रियासत और खालापार निवासी शादाब घायल हो गए। पुलिस ने उनका अस्पताल में उपचार दिलाया। उनसे कार, तमंचे व चुराई गई तीन बकरी बरामद की गई हैं। मीरापुर पुलिस ने भुम्मा रोड के कच्चे रास्ते के किनारे तीन बकरी चोरी करने की सूचना पर कार सवार बदमाशों का पीछा किया। कासमपुर भुम्मा रोड पर मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश रियासत शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत आदि जिलों में करीब दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। वह मीरापुर थाने में 2023 में भैंस चोरी के मामले में फरार चल रहा था, जिस कारण उस पर दस हजार का ईनाम घोषित है। दोनों बदमाशों ने कुछ दिन पूर्व रामराज थाना क्षेत्र से दस बकरियों को लूटने की बात स्वीकार की है।