मुजफ्फरनगर। दो अलग-अलग दुघर्टनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के कैल्लनपुर धमात गांव निवासी 45 वर्षीय नरेन्द्र गुर्जर पुत्र इलम सिंह रंडावली गांव के पास एक कार सवार व्यक्ति की खिड़की खोलते समय अपनी बाइक से सड़क पर गिर कर घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए मेरठ ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान बीती रात मौत हो गई। गांव में इससे शोक व्याप्त हुआ है। मृतक के भाई रतन सिंह ने थाना पुरकाजी में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उधर थाना क्षेत्र के शेरपुर खादर गांव निवासी बिटटू ने थाना पुलिस में केस दर्ज कराया कि साइकिल पर जा रहे उसके पिता इलम सिंह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।