मुजफ्फरनगर. सड़क हादसों में दो की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में घायल हुए एक अन्य व्यक्ति की भी उपचार के दौरान मौत हो गई।
मेरठ के लिसाड़ी गेट के मोहल्ला उमरा गार्डन निवासी 35 वर्षीय ईरशाद पुत्र कामिल बाइक से गांव-गांव जाकर कुर्सी बेचने का कार्य करता है। मंगलवार देररात वह क्षेत्र के गांव रेई से कुर्सी बेचकर लौट रहा था।
हाईवे पर स्थित बढेडी चौराहे पर सड़क पार करते समय ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक व डिवाइडर के बीच में फंसकर उसकी मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। मृतक के भाई अब्बास ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं मौहम्मद उमर पुत्र शरीफ निवासी छपार जयभगवानपुर कट के पास चाय की दुकान करता है। वह पैदल ही चाय की दुकान पर जा रहा था। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्वजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है।
इसके अलावा नेशनल हाईवे-58 पर बरला गांव में ताजपुर कट के पास गत 25 जून को ट्रैक्टर की टक्कर से ताजपुर निवासी नेकीराम पुत्र चीमन का मेरठ में उपचार चल रहा था। बुधवार को मेरठ से ऋषिकेश ऐम्स ले जाते समय उसकी मौत हो गई।