मुजफ्फरनगर। रिश्तेदारी से लौट रहे दंपती की बाइक में सोमवार की रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई जबकि घायल हुई पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, रुड़की रोड पर हुए हादसे में मजदूर की मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि गांव वहलना निवासी 50 वर्षीय भूप सिंह अपनी पत्नी कमलेश के साथ सोमवार रात बाइक से शाहपुर की तरफ से आ रहे थे। वहलना बाईपास पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दंपती घायल हो गया। भूप सिंह को मेरठ रेफर किया गया जबकि पत्नी को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के दौरान भूप सिंह की मौत हो गई। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

उधर, सोमवार शाम के समय रुड़की रोड़ पर नेपाल के मूल निवासी मजदूर मान सिंह की हादसे में मौत हो गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इस मामले में मृतक की पत्नी गंगा देवी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।