मुजफ्फरनगर। पूर्व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा फूड सप्लीमेंट की दुकान पर पिछले वर्ष कार्यवाही की गई थी, जिसके बाद नकली सप्लीमेंट विक्रेता को पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था। इस मामले में खाद्य विभाग की टीम ने भी 2 सैंपल एकत्रित किए थे और एडीएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया था। इस मामले में आज कोर्ट द्वारा आरोपी जुबेर आलम पर 200000 रुपए का अर्थदंड आरोपित किया गया है।