मुजफ्फरनगर, जानसठ। नगर पंचायत के अब दो सभासदों अनुज सैनी और सुनील कुमार ने भी एसडीएम को इस्तीफा सौंप दिया। इससे पूर्व भी सभासद अश्वनी चौधरी ने इस्तीफा एसडीएम को सौंपा था।

नगर पंचायत कार्यालय पर कुछ सभासद पिछले 18 दिनों से बेमियादी धरना दे रहे हैं। आरोप है कि नगर पंचायत में विकास कार्यों में भारी अनियमितताएं बरतने सहित कई कार्यों से संबंधित बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। इसके बावजूद ईओ सहित संबंधित कर्मचारियों ने जानकारी नहीं दी थी। जिसके विरोध में सभासदों का बेमियादी धरना जारी है। शुक्रवार को सभासद अनुज सैनी व सभासद सुनील कुमार ने विकास कार्यों में अनियमितताओं की जांच नहीं कराने तथा कई बिंदुओं पर मांगी गई। लिखित जानकारी नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर एसडीएम जयेंद्र कुमार को इस्तीफा सौंप दिया। उधर, एसडीएम ने बताया कि नगर पंचायत के सभासद अनुज सैनी और सुनील कुमार ने शुक्रवार को इस्तीफा सौंप दिया। सभासदों की जो शिकायत है, उनकी शीघ्र जांच कराई जाएगी।