मुजफ्फरनगर. दिल्ली-एनसीआर में लूटपाट और डकैती की वारदातों से आतंक मचाने वाले सद्दाम-गौरी गैंग के दो बदमाशों को मध्य जिला के एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड) ने गिरफ्तार किया है। गैंग एक ही दिन में पांच से छह लूटपाट और डकैती की वारदात को अंजाम दे देता था। आठ जून को इन्होंने एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता से डकैती की थी।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान यूपी के मुजफ्फरनगर में हड्डी गोदाम, खालापार निवासी मोहम्मद मुस्तकीम (25) और मेहंदी हसन (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई शेवरले क्रूज कार, एक पिस्टल, पांच पिस्टल व अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर के 9 मामले सुलझाने का दावा किया है। पुलिस को गैंग के बाकी सदस्य सुल्तान, शावेज और एक अन्य की तलाश है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर बाकी वारदातों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि आठ जून को क्रूज कार सवार बदमाशों ने राजेंद्र नगर इलाके में नितिन धवन नामक कारोबारी से डकैती की थी। नितिन अपने घर के बाहर दोस्त के साथ खड़े थे। पांच बदमाशों ने उनको पिस्टल दिखाकर सोने की चेन, अंगूठी और कड़ा लूट लिया था। नितिन एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं।
पुलिस ने फौरन डकैती का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। लोकल पुलिस के अलावा एएटीएस इंचार्ज संदीप गोदारा की टीम ने भी आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए। लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। सभी बदमाशों ने चेहरे छिपाने के अलावा सिर पर भी टोपी लगाई हुई थी।
जांच के दौरान पता चला कि इन बदमाशों ने आठ जून की सुबह को ही पश्चिम दिल्ली के हरी नगर में सोने की चेन लूटी थी। पुलिस ने आरोपियों के आने और फरार होने के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज से पता चला कि बदमाश राजेंद्र नगर से डाबड़ी की ओर गए हैं। करीब 20 किलोमीटर कैमरों की पड़ताल के बाद आरोपियों की कार का पता लगा लिया गया।
एक टीम ने कार के पास ट्रैप लगाकर इंतजार किया। जैसे ही मुस्तकीम और मेहंदी हसन कार के पास पहुंचे, पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। इन लोगों ने लूटपाट में अपना हाथ होने की बात कबूल कर ली। मुस्तकीम ने बताया कि वह गैंग लीडर है। यह चोरी के वाहनों पर लूटपाट करते हैं। यदि पुलिस की नजर में वाहन आ जाते हैं तो उनको छोड़ दिया जाता है।
उसने बताया कि बाइक, स्कूटी या कार को चोरी या लूटने के बाद इनको वारदात के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मुस्तकीम अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर में वारदात को अंजाम दे रहा था। पुलिस इनसे पूछताछ कर आरोपियों कर मामले की छानबीन कर रही है। इनसे पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन लोगों ने कितनी वारदात को अंजाम दिया।