मुजफ्फरनगर में बस से उतरते हुए बिजनौर के एक व्यापारी का बैग काटकर उससे 4 लाख रुपए चुराने वाले 6 संदिग्ध में से 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने चुराई गई नकदी में से 39 हजार रुपए भी बरामद कर लिए। दोनों बदमाशों से नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है।
बिजनौर की तहसील नजीबाबाद के गांव हरजूवाड़ा निवासी मोहम्मद जाहिद पुत्र अब्दुल वहाब गांव में ही पुराने टायरों का काम करते हैं। 15 अप्रैल को मोहम्मद जाहिद गांव से चलकर नजीबाबाद होते हुए बस से मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। उन्होंने थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि बस जब महावीर चौक पर पहुंची तो वह उससे नीचे उतर गए।
मोहम्मद ज़ाहिद ने बताया था कि बस से उतरकर जब वह ई-रिक्शा की ओर बढ़े तो उन्होंने देखा कि उनके बैग में ब्लेड मारकर कट किया गया था। बताया कि उन्होंने तुरंत ही अपना बैग चेक किया। इस दौरान देखा की उनके बैग के अंदर रखा छोटा बैग गायब था। छोटे बैग में उनके 4 लाख रखे हुए थे, 4 लाख चुराए जाने की जानकारी होने पर उन्होंने शोर मचा दिया था।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश करते हुए जानसठ ओवर ब्रिज के नीचे से दो बदमाशों को दबोच लिया। जिनकी शिनाख्त मो. शहजाद उर्फ बबलू पुत्र शौकत निवासी मूल गांव बौन्दरा थाना किठौर और मुकीद आलम पुत्र मुस्तकीम निवासी इस्तफाक नगर थाना लिसाडी गेट, मेरठ के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों बदमाशों से चुराए गए 39 हजार और 10 किलोग्राम से अधिक का डोडा पाउडर बरामद किया है।