बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में आज सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में पीएसी के दो जवानों की दर्दनाक मौत हो गई। यूटर्न लेते समय डीसीएम से टकराकर बेकाबू हुआ ट्रक पीएसी के टेंट में जा घुसा जिसके कारण दो जवानों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य के घायल होने की सूचना है।
बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में हाईवे-91 स्थित चार नंबर कट से यू टर्न लेते समय एक ट्रक डीसीएम से टकराकर अनियंत्रित होकर पीएसी के टेंट में जा घुसा। हादसे में टेंट में बैठे गाजियाबाद निवासी दो जवानों की मौत हो गई। वहीं कुछ अन्य जवान मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों जवानों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। 

जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन के चलते कानून व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए सिकंदराबाद में विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। हाईवे स्थित चार नंबर कट पर पीएसी के जवानों और अन्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जहां पर पीएसी के कुछ जवान ड्यूटी पर थे। इसी दौरान मंगलवार तड़के करीब चार बजे गाजियाबाद की ओर से आ रहा एक ट्रक चार नंबर कट से यू टर्न लेने लगा और दूसरी तरफ से आ रहे एक डीसीएम से टकराने के बाद पीएसी के टेंट में जा घुसा। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से गाजियाबाद निवासी दो सिपाही प्रवीन और प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही कुछ अन्य जवान मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक जवानों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिए हैं। पुलिस ने हादसे की सूचना दोनों सिपाहियों के परिजनों को दे दी है।

सिकंद्रबाद स्थित औद्योगिक क्षेत्र स्थित चार नम्बर कट पर मंगलवार की तड़के 4 बजे तेज रफ्तार माल से लदे कैंटर आ रहा था। इसी बीच कट पर मुड रहे डंपर को कैंटर ने टक्‍कर मार दी। डंपर में टक्कर लगते ही पास में स्थित पीएसी जवान के टेंट पर डंपर पलट गया। जिसके नीचे पीएसी के जवान दब गए। घटना में मौके पर ही 38वीं बटालियन के दो पीएसी जवानों की मौत हो गई। हादसे में तीन जवान व डंपर चालक समेत 5 लोग घायल हो गए। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों की शोर मच गई और लोगों ने पुलिस को सुचना दी। सूचना से मौके पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने डंपर को अपने कब्‍जे में लेकर शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही कैंटर की तलाश की जा रही है। जबकि घायलों को भर्ती करा दिया गया है।