मुजफ्फरनगर| उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मीरापुर थानाक्षेत्र में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार कुतुबपुर निवासी नवाब व उसके पड़ोसी मुन्ना पक्षों में बच्चों के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी। तब दोनों पक्षाें के लोग आमने सामने आ गए और उनमें लाठी डंडे व धारदार हथियार चल गए। जिसमें नवाब की पत्नी फरजाना फावडा लगने से घायल हो गई।

संघर्ष के बाद दूसरे पक्ष के हमलावर आरोपी फरार हो गए जबकि फरजाना को परिजन जानसठ अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। महिला को मेरठ मेडिकल ले जाया गया था। वहां उसकी बुधवार सुबह मौत हो गई।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। सीओ शकील अहमद का कहना हैं कि बच्चों को लेकर दो पक्षों में झगडा हुआ था। एक महिला की उपचार के दौरान मौत हुई हैं। चार आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं।