मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के पीर शहविलयत मोहल्ले में घर के सामने खड़े होने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों तक पहुंच गई। विवाद का यह मामला 2 दिन पुराना बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, विवाद की शुरुआत घर के सामने खड़े होने को लेकर हुई। छोटी-सी बात पर दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई, जो जल्दी ही हिंसक झगड़े में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला किया। पथराव की यह घटना आसपास के लोगों में भी डर का माहौल पैदा कर गई।

घटना के 2 दिन बाद इस झगड़े का वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में दोनों पक्षों को पथराव करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है। साथ ही सोशल मीडिया पर बिना सत्यापित जानकारी साझा न करने की हिदायत दी है।