रामराज। थानाक्षेत्र के दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के निकट रिक्शा तथा बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें रिक्शा तथा बाइक पर सवार दोनों लोग घायल हो गए।

मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव कैथोड़ा निवासी विकलांग युवक मनशाद पुत्र जाहिद रविवार को अपनी रिक्शा पर सवार होकर रामराज से अपने घर वापस लौट रहा था जैसे ही वह रामराज थाना क्षेत्र के दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के निकट पहुंचा तो रामराज की ओर से ही बाइक पर सवार होकर आए मेहताब पुत्र इदरीश ने उसकी रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें रिक्शा पर सवार मनशाद तथा बाइक पर सवार मेहताब दोनों ही घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामराज थाना पुलिस ने दोनों घायलों को रामराज के एक निजी चिकित्सक के यहां उपचार हेतु भर्ती कराया। खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से कोई तहरीर नहीं आई थी।