मुजफ्फरनगर. नेशनल हाईवे-58 पर स्थित रामपुर बाइपास पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार थाना मंगलौर के गांव नंगला सलारु निवासी शिवम शर्मा पुत्र मनोज शर्मा दवा कम्पनी में एमआर के रुप में कार्य करता है।
शनिवार को वह मुजफ्फरनगर से बाइक पर अपने गांव जा रहा था। जैसें ही वह रामपुर बाइपास पर मदीना होटल के पास पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी उम्र 23 वर्ष थी। चालक ट्रक सहित फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पाकर स्वजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतक शिवम पिता का इकलौता ही पुत्र था। दुर्घटना में घर का इकलौता चिराग भी बुझ गया। उसकी अभी तक शादी भी नही हुई थी। वह अपने पीछे पिता मनोज, मां संगीता व शादीशुदा बहन साक्षी को छोड गया है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजन ने ट्रक चालक के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।
दो बाइकों की भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा ले जाया गया, जहां तीन की गंभीर हालत के चलते उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनो बाईकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम ककराला में चीनी मिल के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। नावला निवासी पंकज व नीटू भोकरहेड़ी रिश्तेदारी में जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे हैं शामली निवासी राजेंद्र व शेखर की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर लगने से चारों सड़क पर जा गिरे।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत के चलते पंकज नीटू व राजेंद्र को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
रतनपुरी थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव में रजवाहे की पटरी पर भैसा-बुग्गी से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई,जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूना पर पहुंचे परिजनों में युवक की मौत से कोहराम मच गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, गंभीर हालत के चलते घायल को रेफर कर दिया गया।
गांव मुजाहिदपुर निवासी राजकुमार शुक्रवार की रात को अपने खेत पर पानी चलाने गया था। देर रात तक पिता के घर वापस न लौटने पर बेटा गौरव अपने दोस्त गुल्लू पुत्र बलजोरा को साथ लेकर बाइक से जंगल जाने के लिए निकला। गांव से करीब दो किलोमीटर भूपखेडी रजवाहे के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही भैंसा-बुग्गी से बाइक टकरा गई।
बाइक व बुग्गी की इतनी जबरदस्त भिडंत हुई कि बुग्गी की बम बाइक चला रहे गौरव के सीने में पार होकर गुल्लू के शरीर में घुस गई। हादसे में गौरव की मौके पर मौत हो गई, जबकि गुल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बुग्गी सवार किसानों ने ग्रामीणों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड पडे। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घायल हुए दूसरे बाइक सवार को उपचार के लिए मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया।जहां से गंभीर हालत के चलते घायल को हाई सैंटर रेफर कर दिया गया।