मुजफ्फरनगर छपार कस्बे में मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार स्थिति को काबू में किया। मौके से दो आरोपी को गिरफ्तार चालान कर दिया। कस्बा निवासी नजीर कपड़ों पर प्रेस (इस्तरी) करने की दुकान करता है। रविवार रात वह दुकान पर ही था।
इसी दौरान दुकान पर पहुंचे हैदर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि कुछ देर बाद हैदर अपने परिजनों के साथ दुकान पर पहुंचा और लाठी-डंडों से नजीर पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर नजीर के परिजन मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें नजीर, असलम और अजीम घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए स्थिति पर काबू पाया। इसके बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। हैदर और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनका शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के गांव छपरा निवासी नेत्रपाल का कहना है कि उनका मांगा पक्ष से जमीन के संबंध में विवाद चल रहा है। कुछ समय पूर्व दोनों पक्षों में मारपीट भी हो गई थी, तब थाना पुलिस ने दोनों पक्षों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया था।
आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए नेत्रपाल पक्ष के ही दो बार मुचलके कर दिए। अब एसडीएम सदर कोर्ट से भी नेत्रपाल पक्ष को ही नोटिस जारी कर दिया गया। पीड़ित पक्ष ने मामले में निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।