मुजफ्फरनगर जनपद में खतौली क्षेत्र के गांव भैंसी स्थित सीएनजी पंप पर मामूली विवाद में बागपत के युवकों ने दूसरी कार सवार दो युवकों और पंप के कर्मचारियों से मारपीट कर दी। वहां से भागकर हमलावरों ने गांव भैंसी में ग्रामीणों पर भी पथराव कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने बदमाश समझ उन्हें पीट दिया और कार में भी तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने बामुश्किल उनकी जान बचाई। गुस्साए ग्रामीणों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया।

जनपद बागपत के गांव बालैनी के युवक कस्बा खतौली के इस्लामनगर में आयोजित शादी-समारोह में शामिल होने आए थे। सुबह 11.30 बजे बालैनी निवासी चालक इस्लाम गांव भैंसी स्थित सियाराम फ्यूल्स पंप पर कार में सीएनजी डलवाने पहुंचा था। पंप पर लगी लाइन में पीछे खड़ी कार इस्लाम की कार से टच हो गई, जिसे लेकर उसकी दूसरी कार में मौजूद खालापार निवासी फिरोज और नवेद से कहासुनी हो गई। 

इस पर इस्लाम ने इस्लामनगर शादी में मौजूद बालैनी निवासी बरातियों को कॉल कर दी, जिस पर बाइकों से कई युवक सीएनजी पंप पर पहुंचे और फिरोज व नवेद से मारपीट कर दी। पंप के सेल्समैन अजित, मोनू, राजीव, रोशन लाल, विकास ने दोनों को बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। पंप मैनेजर जतिन जोशी ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर बालैनी निवासी हमलावर कार और बाइक लेकर पुलिस से बचने के लिए गांव भैंसी में घुस गए।

भैंसी की गलियों में तेज रफ्तार से कार दौड़ाते कार व बाइक सवार एक बंद गली में पहुंच गए। वहां कुछ ग्रामीणों ने उन्हें बेतरतीब वाहन चलाने से रोका, तो हमलावरों ने उन पर भी पथराव कर दिया, जिसमें कुछ ग्रामीण घायल हो गए। इस पर उन्हें बदमाश समझ पूरा गांव मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों की भीड़ देख इनमें से तीन लोग एक बंद मकान में घुसकर छिप गए, जबकि चार युवकों को ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। उनके वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ कर दी गई।

पुलिस ने चारों घायलों को गुस्साई भीड़ से बामुश्किल बचाकर सीएचसी पहुंचाया। पुलिस के वहां से लौटते ही ग्रामीणों ने बंद मकान में छिपे तीन युवकों को भी बाहर निकालकर पीटना शुरू कर दिया, जिस पर पुलिस ने दोबारा गांव पहुंचकर उनकी जान बचाई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों को सभी हमलावरों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी देकर जाम खुलवाया। सीएनजी पंप मैनेजर ने बालैनी निवासी हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाया है।

कस्बे में बरात में आए युवकों ने मामूली विवाद में पंप कर्मचारियों और खालापार के युवकों से मारपीट की थी। गांव भैंसी पहुंचने पर ग्रामीणों ने बदमाश समझकर उन्हें पीट दिया। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्थिति पूरी तरह काबू में है।