मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एसटीएफ बरेली की टीम की मदद से चोरी के दो टैंकरों को बरामद कर एक आरोपी बिजनौर जनपद निवासी मलकीत सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अपने दो साथियों के साथ मिल कर चोरी के टैंकरों के चेसिस व इंजन नंबर बदल कर उन्हें फर्जी कागजात बना कर बेचता था।

एक सूचना के आधार पर एसटीएफ बरेली के दरोगा राशिद अली ने अपनी टीम के साथ नई मंडी कोतवाली के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में डेरा डाला था। सूचना को पुख्ता करने के बाद टीम ने नई मंडी कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलवा लिया। इसके बाद दोनों टीमों ने कृष्णा पार्किंग से दो जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर के गांव जलीलपुर निवासी मलकीत सिंह को गिरफ्तार किया।

दोनों टीमों ने आरोपी की निशानदेही पर पार्किंग से चोरी के दो टैंकरों को फर्जी कागजातों के साथ बरामद किया। सीओ मंडी रुपाली राव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में जानकारी दी कि चोरी के बरामद टैंकरों को व अपने साथी जनपद फिरोजाबाद के शिकोहबाद आवास विकास कालोनी निवासी अरविंद् उर्फ पप्पू व खैरनगर मेरठ निवासी आमिर के साथ अलग अलग स्थानों से चोरी किए थे।

उन्होंने दोनों टैंकरों के चेसिस व इंजन नंबरोे को ग्राइंडर से घिस कर दूसरे नंबर डाल दिए थे। वह फर्जी आरसी बीमा, एनओसी तैयार कर मोटी रकम लेकर दोनों टैंकरों को बेचने के इरादे से था। इस कार्य में उसके दोनों साथी भी उसके मदद करते हैं। अब से पहले आधा दर्जन टैंकर फर्जी कागजात लगा कर बेच चुके हैं। एक ट्रक नजीबाबाद क्षेत्र निवासी फैजल कबाड़ी के यहां कटवाया है।

सीओ मंडी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से अभी पूछताछ चल रही है। फरार आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।