मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई ।हादसे में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

जानसठ निवासी दसवीं के छात्र नीरज और अजय बुधवार को बाइक से जानसट रोड से होते हुए दुकान से फार्म लेने जा रहे थे। पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो अचानक जंगल से ट्रैक्टर निकला, जिससे बाइक टकरा गई। हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लगी भीड़ ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहीं दूसरी ओर गंभीर हालत के चलते घायल छात्र को उपचार के लिए हाय सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।