मेरठ के किठौर में रविवार को दिन निकलते ही दो किशोरों की निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों के शव गांव के बाहर जंगल में पड़े मिले हैं। बताया गया कि दोनों किशोर शनिवार शाम को अपने घर से कुछ देर बाद लौटने की बात कहकर निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे, जिसके बाद रविवार को दोनों की शव जंगल में मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। वहीं किशोरों की हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर निवासी सादिक (14) पुत्र जाने-आलम और अमन (13) पुत्र महराज शनिवार शाम 5:30 बजे घर से निकले थे। उसके बाद दोनों किशोर अपने घर नहीं पहुंचे।
परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। रविवार सुबह दोनों किशोरों के शव किठौर क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव के जंगल में ईख के बाग के पास मिले। दोनों के शव मिलने के बाद सनसनी मच गई।
घटना के बाद सीओ किठौर बृजेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जांच पड़ताल की। स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि दोनों किशोर दोस्त थे।